Kanpur News: महिला कैप्टन से मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार, अकेली महिलाएं व बुजुर्ग रहते टारगेट

कानपुर:  साउथ सिटी में घूम-घूमकर ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक लुटेरा फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट का माल बरामद हुआ। वहीं, फरार लुटेरे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि बीती 6 फरवरी को दांसू कुआ के पास पथराई मंदिर के पास से सेना में महिला कैप्टन से मोबाइल लूट लिया था। इसी तरह बीती 13 फरवरी को अलंकार गेस्ट हाउस से पहले एक मोबाइल लूट लिया था। दोनों की वारदातों के पास से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में कोहराम

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुजैनी से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने अपने नाम रोहित, अंकित व अर्जुन निषाद बताया जा रहा है। जबकि एक लवी नाम का लुटेरा मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने लुटेरों के पास से सात मोबाइल समेत बाइक बरामद की। लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि बाइक से अकेली जा री महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों से मोबाइल लूटते थे और लूट की वारदात को अंजाम देकर अर्जुन निषाद की मोबाइल की दुकान में ले जाकर बेच देते थे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.