Ballia News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में कोहराम

बलिया। बांसडीह-बलिया मार्ग पर टकरसन गांव के पास मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही बांसडीह रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, सहतवार कस्बा निवासी अजय सोनी का 22 वर्षीय पुत्र विशाल बलिया शहर से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान टकरसन गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशाल को गंभीर सिर की चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - दहेज ही नहीं, रील और पार्लर भी बने झगड़े की वजह… निक्की भाटी हत्याकांड में नए खुलासे

देर रात जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो रो-रोकर उनका बुरा हाल था। गांव में घटना की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.