Kanpur News: चालक को झपकी आने से रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल

कानपुर: जनपद कानपुर के बिल्हौर में बांगरमऊ तिराहे पर तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुरादाबाद से कानपुर जा रही रोडवेज बस के चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में मुरादाबाद डिपो में बाबू पद पर तैनात जालौन निवासी 28 वर्षीय गजेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि बरेली के मनौना धाम निवासी 38 वर्षीय रिंकू और मुरादाबाद के संदलीपुर गांव के 39 वर्षीय योगेश कुमार घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गजेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रिंकू और योगेश को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: गंगा घाट पर मिला युवक का शव, ग्रामीणों में सनसनी

परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने मृतक गजेंद्र के परिजनों को सूचना दी। उनके पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गजेंद्र की मौत से मुरादाबाद रोडवेज कर्मचारियों में शोक की लहर है। मृतक जिला जालौन के देव गांव का रहने वाला था।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.