- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: अक्षय तृतीया पर 5 करोड़ रुपये का बिका डिजिटल गोल्ड, युवाओं में निवेश का बढ़ा क्रेज
Kanpur News: अक्षय तृतीया पर 5 करोड़ रुपये का बिका डिजिटल गोल्ड, युवाओं में निवेश का बढ़ा क्रेज

कानपुर, उत्तर प्रदेश: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इस बार कानपुर में करीब 5 करोड़ रुपये का डिजिटल गोल्ड और सिल्वर खरीदा गया। यह अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल लेन-देन में से एक मानी जा रही है। खास बात यह रही कि इस खरीदारी में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही, जिन्होंने मोबाइल ऐप और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए निवेश किया।
डिजिटल गोल्ड में रिकॉर्ड तोड़ निवेश
राजीव सिंह, को-फाउंडर, केश्री ब्रोकिंग के मुताबिक, "नया निवेशक वर्ग अब पारंपरिक ज्वेलरी खरीदने की जगह ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर भरोसा दिखा रहा है, जहां सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों हैं।"
युवाओं ने संभाली निवेश की कमान
मोबाइल एप्स और डीमैट खातों के जरिए युवा निवेशकों ने इस बार बाजार की दिशा तय की। उनका मानना है कि डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से वे मेकिंग चार्ज और फिजिकल गोल्ड की सुरक्षा जैसे झंझटों से बच जाते हैं।
कीमतों में अस्थिरता बनी बड़ी वजह
इस तेजी के पीछे प्रमुख कारण है सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ती अस्थिरता। निवेशकों को उम्मीद है कि इस अस्थिरता से उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सकता है, और डिजिटल गोल्ड जैसे विकल्प अधिक सुरक्षित और सुलभ हैं।
पारंपरिक बाजारों में भी युवाओं की दस्तक
बिरहाना रोड, चौक और नयागंज जैसे पारंपरिक बाजारों में भी इस बार युवाओं की अच्छी खासी भागीदारी रही। ज्वेलरी कारोबारियों का कहना है कि इस बार अक्षय तृतीया पर जितनी खरीदारी हुई, उसमें 60-70% योगदान युवाओं का ही रहा।