- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर। स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में प्रेमिका के साथ विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एकमात्र संतान का शव फंदे से लटका देखकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
परिजनों ने बताया कि सागर का एक युवती से प्रेम संबंध था। वह अक्सर उससे फोन पर बात करता था और घर से बाहर जाकर बातचीत करता था। शनिवार शाम भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सागर नाराज होकर कमरे में पहुंचा और चचेरी बहन को किसी बहाने बाहर भेज दिया।
कुछ देर बाद बहन ने दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोई उत्तर न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो सागर फंदे से लटका हुआ था। परिजन उसे तुरंत हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्वरूपनगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
