यूपी में प्रशासनिक फेरबदल: 14 IAS और 6 PCS अफसरों का तबादला, बलिया समेत चार जिलों के डीएम बदले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों का तबादला किया। इसमें बलिया, हरदोई, महाराजगंज और पीलीभीत जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। साथ ही दो नगर मजिस्ट्रेट और कई अन्य वरिष्ठ पदों पर भी नई तैनातियां की गईं हैं।

बलिया को मिला नया डीएम

हरदोई के जिलाधिकारी रहे मंगला प्रसाद सिंह को बलिया का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं बलिया के मौजूदा डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: पत्रकारिता के स्तंभ डॉ. के. विक्रम राव को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने दी श्रद्धांजलि

img-20250521-wa0034.jpgimg-20250521-wa0033.jpg

अन्य जिलों में बदलाव

अनुनय झा (डीएम महाराजगंज) को डीएम हरदोई बनाया गया।

संतोष कुमार शर्मा (सीईओ, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद और नगर आयुक्त, अयोध्या) को डीएम महाराजगंज नियुक्त किया गया।

ज्ञानेन्द्र सिंह को डीएम पीलीभीत बनाया गया है।

संजय कुमार सिंह (पूर्व डीएम पीलीभीत) को विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य बनाया गया।

अन्य प्रमुख तबादले

वरिष्ठ IAS दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जयेन्द्र कुमार (सीडीओ, सिद्धार्थनगर) को अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का सीईओ और नगर आयुक्त अयोध्या नियुक्त किया गया है।

मृणाली अविनाश जोशी (संयुक्त मजिस्ट्रेट, गोरखपुर) को सीडीओ सिद्धार्थनगर बनाया गया है।

रवीन्द्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव कृषि, विपणन एवं विदेश व्यापार तथा कृषि शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

अपूर्वा दुबे को निदेशक सूडा और कुलदीप मीणा को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

निशा को सीडीओ बुलंदशहर और प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया है।

PCS अधिकारियों के तबादले

प्रदेश सरकार ने दो नगर मजिस्ट्रेट समेत छह PCS अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया है

उत्कर्ष श्रीवास्तव (एसडीएम, संतकबीरनगर) को गोरखपुर भेजा गया है।

अलंकार अग्निहोत्री (सहायक नगर आयुक्त, लखनऊ) को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

प्रकाश चन्द्र (एडीएम, वाराणसी) को हाथरस का एडीएम (न्यायिक) नियुक्त किया गया है।

शिव नारायण (एडीएम, हाथरस) को बागपत स्थानांतरित किया गया है।

विनीत कुमार सिंह (एडीएम वित्त व राजस्व, गोरखपुर) को एडीएम, गाजियाबाद नगर बनाया गया है।

हिमांशु वर्मा (नगर मजिस्ट्रेट, गोरखपुर) को गोरखपुर में ही एडीएम (वित्त एवं राजस्व) की जिम्मेदारी दी गई है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.