Ballia News: बलिया के 626 विद्यालयों में 21 मई से मस्ती की पाठशाला, शुरू होगा समर कैंप

बलिया: परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही बच्चों के कौशल व व्यक्तित्व विकास के लिए "समर कैंप" का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 626 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से यह कैंप प्रारंभ होगा, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

शासन की पहल पर आयोजित इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, जीवन कौशल, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की समझ को बढ़ावा देना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण वातावरण में इसका उद्घाटन किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Kasganj News: तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर, एक पीआरडी जवान की मौत, दूसरा घायल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि समर कैंप के सफल संचालन हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। समर कैंप प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा और इसका समापन 10 जून को किया जाएगा।

कैंप के दौरान बच्चों को योगाभ्यास, इनडोर गेम्स, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, लोकनृत्य, हस्तशिल्प, बागवानी, वृक्षारोपण, रंगमंच, जल एवं ऊर्जा संरक्षण जैसे रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई है।

समर कैंप के माध्यम से न केवल बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा, बल्कि विद्यालय और समुदाय के बीच सकारात्मक संवाद भी स्थापित होगा।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.