Lakhimpur Kheri News: जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, हालत नाजुक, तीन पर एफआईआर दर्ज

लखीमपुर खीरी, धौरहरा: थाना ईसानगर क्षेत्र में जमीनी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। शनिवार रात ईसानगर रोड पर अपने प्लॉट की देखरेख करने जा रहे युवक को तीन हमलावरों ने घेरकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घटना ईसानगर थाना क्षेत्र के पलिहा गांव की है। घायल त्रिभुवन लाल (40), पुत्र मान, शनिवार रात करीब नौ बजे ईसानगर रोड स्थित कैलाश चंद्र गिरि के पेट्रोल पंप के पास अपने प्लॉट पर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए प्रेमचंद्र, अवधेश और नीलेश (सभी निवासी कबिरहा, थाना ईसानगर) ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि पहले मारपीट की गई और फिर प्रेमचंद्र ने तमंचे से गोली चला दी, जिससे त्रिभुवन लहूलुहान होकर गिर पड़े।

यह भी पढ़े - थावे जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

हमलावर उन्हें मरा समझकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। घायल को पहले सीएचसी ईसानगर लाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.