Ballia News: हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, किशोरी के लापता होने से हड़कंप

बलिया: जिले में अपराध के खिलाफ जारी अभियान के तहत बांसडीह रोड थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित आरोपी दिपांशु यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष अजय पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 20 मई को मुखबिर की सूचना पर नरायणपुर घोरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास से चेकिंग और दबिश के दौरान दिपांशु यादव को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ थाना बांसडीह रोड में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़े - यूपी में प्रशासनिक फेरबदल: 14 IAS और 6 PCS अफसरों का तबादला, बलिया समेत चार जिलों के डीएम बदले

किशोरी को भगाने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के गायब होने से हड़कंप मच गया है। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पकड़ी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.