- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News जौनपुर में आरटीओ वाराणसी का छापा, अधिकारियों-कर्मचारियों की खुली पोल, मचा हड़कंप
Jaunpur News जौनपुर में आरटीओ वाराणसी का छापा, अधिकारियों-कर्मचारियों की खुली पोल, मचा हड़कंप

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय में आज सुबह वाराणसी के सम्भागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) शिखर ओझा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की लापरवाही उजागर हो गई।
अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित मिले
कर्मचारियों की मनमानी से जनता परेशान
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। वे अपनी मर्जी से कार्यालय आते हैं और काम करने या न करने का फैसला भी अपनी सुविधा के अनुसार करते हैं। इस लापरवाही के कारण मोटर मालिकों और आम जनता को कार्यों के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके साथ ही उन्हें मानसिक और आर्थिक शोषण का भी सामना करना पड़ता है।
ओझा ने मीडिया को बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर केवल दो बाबू उपस्थित मिले। आरआई गाजीपुर गए हुए थे, जबकि दोनों एआरटीओ समेत अन्य सभी कर्मचारी नदारत थे। इस लापरवाही को लेकर अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।