Ballia News: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, बार एसोसिएशन ने जताया आक्रोश

Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पुरा मनियार तिवारीपुर निवासी अधिवक्ता विश्वपति त्रिपाठी (29) पर शनिवार को जानलेवा हमला कर दिया गया। वह पत्रावलियां लेकर तहसील स्थित न्यायालय जा रहे थे, तभी गांव के पास शंकरजी के शिवाले के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी रसड़ा ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में पांच लोगों को नामजद किया है, जबकि चार-पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि एक हमलावर ने उनके सिर पर कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनकी पत्रावलियां, बाइक की चाबी, डायरी, पीपीएफ पासबुक और 10 हजार रुपये नकद लूट लिए।

यह भी पढ़े - बलिया में बाढ़ का कहर : चक्की नौरंगा में कई मकान गंगा में समाए

घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा की आपात बैठक अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हमलावरों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से इस घटना की सूचना बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को भेजने का निर्णय लिया और विरोधस्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहे।

बैठक में अधिवक्ता कमलेश तिवारी, अशोक सिंह, इंद्रजीत तिवारी, अखिलेश सिंह, डॉ. माधवेश तिवारी, दीपक दूबे, बृजकेश पाल, अखिलेश चौहान, बलवंत चौहान, सत्यानंद सिंह, आनंद तिवारी, अजीत चौहान समेत कई वकील मौजूद रहे। संचालन बृजबिहारी सिंह ने किया।

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस शीघ्र कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.