गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नवाबगंज/गोंडा : रिंग रोड निर्माण का हवाला देकर मिट्टी और बालू का अवैध उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं पर खनन विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम जिला खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन और पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में छापा मारकर एक पोकलैंड मशीन और सात डंपरों को पकड़ा और मौके पर ही सीज कर दिया।

डॉ. अभय रंजन ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि रिंग रोड परियोजना की आड़ में बड़े पैमाने पर मिट्टी और बालू की चोरी की जा रही है। शिकायतों की पुष्टि होने पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोकुला गांव के खनन स्थल पर दबिश दी।

यह भी पढ़े - बलिया ददरी मेला : भारतेंदु मंच पर लगेगा संत समागम, देशभर के 25 प्रतिष्ठित धर्मगुरु देंगे प्रवचन

उन्होंने कहा कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का उत्खनन खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इससे न केवल शासन को राजस्व की हानि होती है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। पकड़ी गई मशीन और वाहनों को खनन विभाग की निगरानी में सीज कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अवैध खनन कराने वालों की पहचान की जा रही है। रिंग रोड परियोजना का नाम लेकर मिट्टी व बालू का दोहन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
नवाबगंज/गोंडा : रिंग रोड निर्माण का हवाला देकर मिट्टी और बालू का अवैध उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं पर खनन...
मुख्यमंत्री योगी ने ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण, 25 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
बिहार शपथ ग्रहण समारोह : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी पूरी जानकारी, बताया—कौन-कौन होंगे शामिल
Ballia News : 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 12,500 से 35,000 तक वेतन—जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
UP News: महिला आरक्षी अनु भारतीय महिला कबड्डी टीम में चुनी गईं, शानदार प्रदर्शन से दिलाया भारत को विजय
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.