- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार...
गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
नवाबगंज/गोंडा : रिंग रोड निर्माण का हवाला देकर मिट्टी और बालू का अवैध उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं पर खनन विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम जिला खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन और पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में छापा मारकर एक पोकलैंड मशीन और सात डंपरों को पकड़ा और मौके पर ही सीज कर दिया।
उन्होंने कहा कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का उत्खनन खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इससे न केवल शासन को राजस्व की हानि होती है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। पकड़ी गई मशीन और वाहनों को खनन विभाग की निगरानी में सीज कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अवैध खनन कराने वालों की पहचान की जा रही है। रिंग रोड परियोजना का नाम लेकर मिट्टी व बालू का दोहन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
