- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, मौसेरे भाई पर भी हमला, इलाके में दहशत
Badaun News: मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, मौसेरे भाई पर भी हमला, इलाके में दहशत

Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई। दातागंज थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव में मां-बेटी की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उनके साथ रह रहे मौसेरे भाई पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार के मुताबिक, जमीन बिक्री को लेकर ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था, जो हत्या की वजह हो सकता है। घटना के समय शांति देवी का भतीजा विपिन भी वहीं रह रहा था और अपना मकान पास में बनवा रहा था।
हमलावर ने चाकू मारकर किया घायल
गुरुवार देर रात विपिन घर लौटा तो दरवाजा बंद मिला। कुछ देर बाद चीख सुनाई दी। उसने दरवाजा खटखटाया, तो एक व्यक्ति बाहर निकला और भागने लगा। रोकने की कोशिश करने पर हमलावर ने उसके हाथ में चाकू मार दिया और फरार हो गया। विपिन के अनुसार, आरोपी ने चेहरे पर काला कपड़ा बांध रखा था।
सूचना मिलते ही गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद समेत सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।