Badaun News: मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, मौसेरे भाई पर भी हमला, इलाके में दहशत

Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई। दातागंज थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव में मां-बेटी की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उनके साथ रह रहे मौसेरे भाई पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मां-बेटी के शरीर पर 10 से ज्यादा चोट के निशान पाए गए हैं। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय जयंती और उनकी मां शांति देवी के रूप में हुई है। जयंती अपने पति की 12 साल पहले बीमारी से हुई मौत के बाद मायके में रहने लगी थीं। पति के नाम पर 11 बीघा जमीन थी, जिसमें से 9 बीघा उन्होंने 50 लाख रुपये में बेच दी थी। इसके बाद उन्होंने वीरमपुर गांव के बाहरी इलाके में जमीन खरीदकर मकान बनवाया, जहां शांति देवी भी उनके साथ रहने लगीं।

यह भी पढ़े - सोनभद्र: धर्म परिवर्तन के लिए लालच का आरोप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

परिवार के मुताबिक, जमीन बिक्री को लेकर ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था, जो हत्या की वजह हो सकता है। घटना के समय शांति देवी का भतीजा विपिन भी वहीं रह रहा था और अपना मकान पास में बनवा रहा था।

हमलावर ने चाकू मारकर किया घायल

गुरुवार देर रात विपिन घर लौटा तो दरवाजा बंद मिला। कुछ देर बाद चीख सुनाई दी। उसने दरवाजा खटखटाया, तो एक व्यक्ति बाहर निकला और भागने लगा। रोकने की कोशिश करने पर हमलावर ने उसके हाथ में चाकू मार दिया और फरार हो गया। विपिन के अनुसार, आरोपी ने चेहरे पर काला कपड़ा बांध रखा था।

सूचना मिलते ही गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद समेत सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.