- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: वसीयत विवाद में दामाद ने पत्नी और ससुर की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Gonda News: वसीयत विवाद में दामाद ने पत्नी और ससुर की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Gonda News। परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। जमीन की वसीयत निरस्त किए जाने से नाराज दामाद ने अपनी पत्नी और ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसी बात से नाराज पवन सोमवार सुबह पत्नी संगीता से उलझ पड़ा। विवाद बढ़ा तो उसने संगीता का गला दबाकर हत्या कर दी। शोर सुनकर पिता मंगल बचाने पहुंचे तो पवन ने उनका भी गला दबा दिया। पुलिस के पहुंचने पर मंगल की सांसें चल रही थीं, लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि वसीयत विवाद के चलते पवन कुमार ने पत्नी और ससुर की हत्या की है। ग्राम प्रधान कमलेश कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।