Ballia News : डूबने से मासूम की मौत, सड़क हादसे में गई युवक की जान

बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शीतल दवनी गांव में जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन स्नान करने गए एक 12 वर्षीय बालक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, नगरी निवासी नन्हक यादव का पुत्र शिवम यादव अपने ननिहाल शीतल दवनी आया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - UP: ई-केवाईसी न कराने पर इस जिले की 3 लाख राशन यूनिट्स निलंबित

सड़क हादसे में युवक की मौत

गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव निवासी 35 वर्षीय भुवन भाष्कर पांडेय की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह स्कूटी से कुरेजी से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बेलसरा-बलुआ स्थित एसएम यूनिवर्सल स्कूल के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में वह स्कूटी सहित सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.