Ballia News: बलिया में पुलिस-आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 36 लाख की अवैध शराब बरामद

बलिया। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 36 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब आलू की बोरियों के बीच छिपाकर ट्रक में ले जाई जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत नरही थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भरौली गोलम्बर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीपुर से बिहार जाने के लिए शराब से लदी ट्रक आ रही है।

यह भी पढ़े - बलिया में 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान की हुई शुरुआत, रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह

सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय व संदीप यादव और नरही थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। कोरण्टाडीह चौकी के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक (नं. यूके 04 सीसी 1533) की तलाशी ली तो उसमें आलू की 40 बोरियों के बीच विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले। कुल 5,616.3 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है।

बरामद शराब में रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, इम्पीरियल ब्लू, मेगडावल नं.1, ब्लू स्ट्रोक, डिस्काउंट ब्रांड और किंगफिशर बीयर केन सहित कई ब्रांड शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.