सुलतानपुर : लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सुलतानपुर। लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान सोनू पुत्र देशराज, निवासी लंभुआ थाना क्षेत्र के भदैंया गांव के रूप में हुई है। वह मुसहर बस्ती का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सोनू अपनी पत्नी को प्रसव के लिए भदैंया सीएचसी में भर्ती कराने के बाद घर से सामान लेने जा रहा था। तभी कामतागंज बाजार के आगे पेट्रोल पंप के पास पीछे से स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया।

यह भी पढ़े - Ballia Road Accident : ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी घायल

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.