- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में प्रभारी मंत्री का बयान, “जीएसटी में कटौती से आम जनता को बड़ी राहत”
बलिया में प्रभारी मंत्री का बयान, “जीएसटी में कटौती से आम जनता को बड़ी राहत”

बलिया। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी में की गई कटौती को आम जनता के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में की गई कमी से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उपयोगी कृषि उपकरण, खाद और बीज पर पहले 18% या 12% जीएसटी लगता था, अब इन्हें भी घटाकर 5% कर दिया गया है। हमारा देश किसानों का देश है, इसलिए उनके लिए जरूरी वस्तुओं को सस्ता बनाना सरकार की प्राथमिकता है। जीवन की अधिकतर आवश्यक वस्तुएं अब 5% जीएसटी दर में आ गई हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
मंत्री ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले देश में 30 से अधिक प्रकार के टैक्स (17 स्थानीय और 13 केंद्रीय टैक्स जैसे एक्साइज, कस्टम, वैट आदि) वसूले जाते थे। जीएसटी लागू होने के बाद देशभर में एकीकृत कर प्रणाली बनी है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और करदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।
दयाशंकर मिश्र ने कहा कि जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। रोजमर्रा की अधिकतर वस्तुओं पर अब जीएसटी शून्य प्रतिशत या 5% है। नई व्यवस्था से हर परिवार, किसान और छोटे व्यापारी वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने कहा, “हमें देश को आत्मनिर्भर बनाना है। स्वदेशी को अपनाएं और मेड इन इंडिया सामान खरीदें।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र भी मौजूद रहे।