- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Chhattisgarh News: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
Chhattisgarh News: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार, दस्तावेज और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की है। क्षेत्र में रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। पुलिस ने कहा है कि ऑपरेशन पूरी तरह खत्म होने और जवानों की सकुशल वापसी के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र के घने जंगलों में हुई थी, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना थी। सीआरपीएफ, डीआरजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। नक्सलियों की ओर से भारी फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन पूरी सफलता मिलने के बाद ही समाप्त घोषित किया जाएगा। राज्य सरकार ने हाल के महीनों में नक्सल विरोधी अभियानों की रफ्तार तेज की है, जिसका नतीजा लगातार हो रही मुठभेड़ों के रूप में सामने आ रहा है। यह घटना भी राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षाबल लगातार सक्रिय हैं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं।