- Hindi News
- Top News
- खालिस्तानी आतंकी पन्नू का करीबी इंद्रजीत सिंह गोसल कनाडा में गिरफ्तार
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का करीबी इंद्रजीत सिंह गोसल कनाडा में गिरफ्तार

ओटावा। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी और दाहिना हाथ माना जाने वाला इंद्रजीत सिंह गोसल कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। ओटावा पुलिस ने उसे हथियार रखने सहित कई आरोपों में हिरासत में लिया।
गोसल को नवंबर 2023 में ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) के एक हिंदू मंदिर में हुई हिंसक घटना के सिलसिले में भी गिरफ्तार किया गया था, जहां उस पर हिंदू-कनाडाई श्रद्धालुओं पर हमले का आरोप लगा था। बाद में पील रीजनल पुलिस ने उसे सशर्त रिहाई दे दी थी।
36 वर्षीय गोसल लंबे समय तक पन्नू के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के तौर पर भी काम कर चुका है। पन्नू को भारत के गृह मंत्रालय ने जुलाई 2020 में आतंकवादी घोषित किया था। उसके संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ पर भी भारत में प्रतिबंध है। पन्नू और एसएफजे के खिलाफ भारत में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से करीब 60 मामले अकेले पंजाब में दर्ज हैं।
गोसल की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब भारत और कनाडा आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ा रहे हैं। हाल ही में दोनों देशों के बीच सामान्य राजनयिक गतिविधियां फिर से शुरू हुई हैं। गौरतलब है कि 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोप लगाया था, जिसे भारत ने “बेतुका” और “दुर्भावनापूर्ण” करार दिया था।
गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और उनकी कनाडाई समकक्ष नथाली ड्रोइन के बीच नई दिल्ली में हुई बैठक में भी आतंकवाद और सुरक्षा सहयोग पर प्रमुखता से चर्चा हुई।