- Hindi News
- भारत
- जगदलपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया माहरा समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण, 1.63 करोड़ की लागत...
जगदलपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया माहरा समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण, 1.63 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को गुरु गोविंद सिंह वार्ड में माहरा समाज द्वारा बनाए गए नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। यह भवन 1 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में माहरा समाज के गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई भूमिका को याद किया। उन्होंने कहा कि जगदलपुर की स्थापना जगतू माहरा और धरमपुरा की स्थापना धरमू माहरा ने की थी। भूमकाल आंदोलन और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में समाज की अहम भूमिका को उन्होंने विशेष रूप से रेखांकित किया।
साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से माहरा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त हुआ है। इससे युवाओं को शिक्षा और रोजगार में नए अवसर मिलेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य गरीबों का उत्थान और किसानों की समृद्धि है। प्रदेश में अब तक 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं और किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदा जा रहा है, जिसके लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए नई उद्योग नीति की जानकारी देते हुए कहा कि इससे रोजगार और स्वरोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली और मोबाइल टावर जैसी बुनियादी सुविधाओं के तेजी से विकास का भरोसा दिलाया और कहा कि नेल्लानार परियोजना क्षेत्र के लिए दूरगामी लाभकारी साबित होगी।
कार्यक्रम में माहरा समाज के संभाग अध्यक्ष राजू बघेल ने स्वागत भाषण दिया, शांति नाग ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और संरक्षक बिच्चेम पोंदी ने आभार जताया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण सिंह देव सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाज के सदस्य मौजूद रहे।