Ballia News: बलिया में नवरात्रि के पहले दिन गंगा में डूबा युवक, NDRF की तलाश जारी

मझौवां (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट पर नवरात्रि के पहले दिन गंगा जल लेने पहुंचे एक युवक के डूब जाने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली थी।

जानकारी के मुताबिक सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी रितेश सिंह (24) पुत्र लौजी सिंह नवरात्रि के पहले दिन गंगा जल लेने पचरुखिया घाट पहुंचे थे। नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। साथ आए लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

यह भी पढ़े - Ballia News : रसड़ा में बाइकों की भिड़ंत, सिपाही की मौके पर मौत

घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन और ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में युवक की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.