Gonda News: आज आएंगे सीएम योगी, विश्व आर्द्रभूमि दिवस कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

गोंडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा पहुंच रहे हैं। वह वजीरगंज स्थित पार्वती आरगा रामसर साइट पर आयोजित विश्व आर्द्रभूमि दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:25 बजे हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां वे लगभग एक घंटे तक रुकेंगे, कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे।

सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय विदेश, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह खुद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। विश्व आर्द्रभूमि दिवस हर साल आर्द्रभूमियों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इस बार इसकी मेजबानी गोंडा के पार्वती-अरगा रामसर साइट को मिली है।

यह भी पढ़े - शादी के बाद दुल्हन फरार : गले में पोस्टर लटकाए SP ऑफिस पहुंचा युवक, बोला, “मुझे मेरी बीवी दिलाओ”

अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी पार्वती-अरगा को

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री भूपेंद्र यादव, यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना, जनप्रतिनिधि और वेटलैंड विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी। केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि इस आयोजन से गोंडा को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी और बच्चों का सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, आर्द्रभूमि संरक्षण पर स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे।

डिजिटल सेवा का शुभारंभ करेंगे सीएम

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए डिजिटल सेवा का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि इन उत्पादों की बिक्री के लिए अमेजन के साथ अनुबंध किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित आरगा ब्रांड के उत्पाद अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध होंगे। यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार साबित होगी।

मुख्यमंत्री के आगमन से गोंडा में पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र
बदायूं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सिटी...
नई दिल्ली : राष्ट्रपति मुर्मू ने दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी की दया याचिका ठुकराई
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
मुरादाबाद : रविवार को फिर बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में घंटों गुल रही आपूर्ति
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.