- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा: यू डायस पोर्टल पर नहीं अपलोड किया था छात्रों का डाटा, 26 शिक्षकों का रुका वेतन फिर से हुआ बहा...
गोंडा: यू डायस पोर्टल पर नहीं अपलोड किया था छात्रों का डाटा, 26 शिक्षकों का रुका वेतन फिर से हुआ बहाल, फैली खुशी!

गोंडा। यू डॉयस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल डाटा अपलोड न करने के मामले को लेकर कार्रवाई की जद में आए 26 अध्यापकों को राहत मिल गयी है। डाटा फीडिंग का कार्य प्रारंभ किए जाने के बाद बीएसए ने इन 26 शिक्षकों का वेतन बहाल कर दिया है।
कार्य प्रारंभ करने वालों में बभनजोत ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय गौरा चौकी, बेलसर के पूरेअर्जुन, छपिया के दरियापुर व मसकनवा, करनैलगंज का प्राथमिक विद्यालय प्रहलादगंज, तरहटा, हलधरमऊ का जूनियर हाईस्कूल ऊंचेपुरवा, सुमेरपुर, काशीसिंह पुरवा व पड़रिया झंझरी का जूनियर हाई स्कूल गुलरिहा, जानकी नगर, कन्या प्राथमिक स्कूल ठोरहंस, मनकापुर का जूनियर हाईस्कूल चौबेपुर कटवा, प्राथमिक विद्यालय दतौली नवीन तथा बैरीपुर द्वितीय, मुजेहना का प्राथमिक विद्यालय शिवदयाल खरिहा, कोल्हुआ, छेदाजोत, बनकसिया शिव रतन सिंह द्वितीय, परसपुर के प्राथमिक विद्यालय ताराचंद दुबेपुरवा, तरबगंज का जूनियर हाईस्कूल पुरवारडीह, पिपरी रोहुआ, जमथा, चांदीपुर व प्राथमिक विद्यालय भैंसासुर का नाम शामिल है।
बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि बुधवार शाम तक इन 26 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने कार्य प्रारंभ किए जाने की रिपोर्ट भी उपलब्ध करा दी है। रिपोर्ट के आधार पर उनका वेतन बहाल कर दिया गया है।