- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- Ghaziabad News: सौरभ हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़ के बाद कादिर का चचेरा भाई साजिद गिरफ्तार
Ghaziabad News: सौरभ हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़ के बाद कादिर का चचेरा भाई साजिद गिरफ्तार

गाजियाबाद। सिपाही सौरभ हत्याकांड के मामले में गाजियाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। फरार चल रहे आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साजिद, हत्याकांड के मुख्य आरोपी कादिर का चचेरा भाई है।
पुलिस के अनुसार, खुद को घिरता देख साजिद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे साजिद के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार, खोखा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी, प्रियाश्री पाल ने बताया कि सौरभ हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इंस्पेक्टर अनिल राजपूत की टीम को साजिद की लोकेशन मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि साजिद की गिरफ्तारी से मामले में कई अहम सुराग मिल सकते हैं।