भारत-पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का सवाल: "जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट कैसे?"

नई दिल्ली। एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मैच पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकता है।

दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना ने अपने संपादकीय में भारत-पाक मैच को "राष्ट्रद्रोह" करार दिया था। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने संपादकीय का समर्थन किया और कहा कि इसमें गलत कुछ नहीं है। उन्होंने पूछा कि जो लोग इस मैच के पीछे हैं, उनसे सवाल क्यों नहीं किया जाता? क्या क्रिकेट खेलकर हम पुलवामा और पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं को भुला देंगे?

यह भी पढ़े - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपए का ग्रॉस लोन बुक हासिल करने का रोडमैप किया तैयार

मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी को घेरा

पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ढाई साल से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। उस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बार-बार पीएम मोदी से वहां जाने की अपील की, लेकिन वे अब पहुंचे हैं।

उन्होंने सवाल उठाया—क्या प्रधानमंत्री उन्हीं सड़कों पर रोड शो करेंगे, जहां महिलाओं को अपमानित किया गया था? जब मणिपुर को सहानुभूति की सबसे अधिक ज़रूरत थी, तब प्रधानमंत्री कहाँ थे?

खेड़ा ने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री भूपेन हजारिका का एक भी गीत समझ लें, तो वे इस देश की आत्मा को समझ जाएंगे। हजारिका के गीतों में भारत का असली सार छिपा है, जिसे सुनना और समझना ज़रूरी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

पीएम मोदी ने मणिपुर के संगठनों से की शांति की अपील, विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास पीएम मोदी ने मणिपुर के संगठनों से की शांति की अपील, विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
चुड़ाचांदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के दौरे पर राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा...
मणिपुर मां भारती के मुकुट का रत्न है: पीएम मोदी
भारत-पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का सवाल: "जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट कैसे?"
पीलीभीत: विश्व हिंदू रक्षा परिषद जिलाध्यक्ष और महामंत्री समेत चार पर एफआईआर दर्ज, प्रधान पुत्र ने लगाए रंगदारी और मारपीट के आरोप
Lakhimpur Kheri News: घरेलू विवाद में युवक ने पत्नी और ससुर पर किया चाकू से हमला, खुद को भी किया घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.