- Hindi News
- भारत
- भारत-पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का सवाल: "जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट क...
भारत-पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का सवाल: "जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट कैसे?"

नई दिल्ली। एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मैच पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकता है।
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी को घेरा
पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ढाई साल से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। उस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बार-बार पीएम मोदी से वहां जाने की अपील की, लेकिन वे अब पहुंचे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया—क्या प्रधानमंत्री उन्हीं सड़कों पर रोड शो करेंगे, जहां महिलाओं को अपमानित किया गया था? जब मणिपुर को सहानुभूति की सबसे अधिक ज़रूरत थी, तब प्रधानमंत्री कहाँ थे?
खेड़ा ने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री भूपेन हजारिका का एक भी गीत समझ लें, तो वे इस देश की आत्मा को समझ जाएंगे। हजारिका के गीतों में भारत का असली सार छिपा है, जिसे सुनना और समझना ज़रूरी है।