Ballia News: बलिया में हिंदुत्व पर टिप्पणी करना मौलाना को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के जमीन पड़सरा जामा मस्जिद के मौलाना शहाबुद्दीन को हिंदुत्व पर विवादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। शुक्रवार देर शाम उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, बारावफात के मौके पर हुए जलसे में मौलाना शहाबुद्दीन, जो मदरसा स्कूल सरियांव में शिक्षक भी हैं, ने भाषण के दौरान हिंदुत्व पर सीधा निशाना साधा और इस्लाम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जैसे ‘हिंदुत्व जिंदाबाद’ कहा जाता है, वैसे ही ‘इस्लाम जिंदाबाद’ भी कहना चाहिए, वरना लोग पीसते रहेंगे। इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया।

यह भी पढ़े - जनता दर्शन में सीएम योगी सख्त: कहा- जनता से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे जनसेवक

वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने डीएम और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस पर नाराजगी जताई। इसके बाद नगरा पुलिस ने शनिवार सुबह मौलाना को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई होगी। वहीं, मौलाना की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग नगरा थाने के बाहर जुट गए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.