- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- पीलीभीत: विश्व हिंदू रक्षा परिषद जिलाध्यक्ष और महामंत्री समेत चार पर एफआईआर दर्ज, प्रधान पुत्र ने लग...
पीलीभीत: विश्व हिंदू रक्षा परिषद जिलाध्यक्ष और महामंत्री समेत चार पर एफआईआर दर्ज, प्रधान पुत्र ने लगाए रंगदारी और मारपीट के आरोप

पीलीभीत। जनपद के न्यूरिया थाना क्षेत्र में ग्राम पंडरी गोशाला को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम प्रधान पुत्र की शिकायत पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ जिला महामंत्री समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने रंगदारी मांगने, अभद्रता और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
कमल कुमार का आरोप है कि 11 सितंबर को कुछ लोग काले रंग की कार से गोशाला पहुंचे और आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें थप्पड़ मारे गए और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि 20 हजार रुपये न देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई। तहरीर में विश्व हिंदू रक्षा परिषद जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह, गोपाल शर्मा, शैली उर्फ जॉली गुप्ता और गौरव रानणा समेत अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।
आरोपों को संगठन ने किया खारिज
इस मामले पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि घटना के समय तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। न तो किसी से मारपीट की गई और न ही रंगदारी मांगी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है और वे अपनी बात रखने के लिए पुलिस से संपर्क कर रहे हैं।