- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: निर्दयी पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या, पत्नी-बेटी को किया कमरे में बंद
Prayagraj News: निर्दयी पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या, पत्नी-बेटी को किया कमरे में बंद

प्रयागराज। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही संतानों के साथ खौफनाक खेल खेला। आरोपी पिता लालजी उर्फ बहराइच ने पहले पत्नी और बेटी को कमरे में बंद कर दिया, फिर कुल्हाड़ी से बेटे विनोद कुमार पर हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने नशे में बेटे की हत्या करने की बात कबूल की। बताया जा रहा है कि जमीन बेचने के विवाद को लेकर पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से तनाव था।
जानकारी के मुताबिक, मृतक विनोद मुंबई में काम करता था और कुछ दिन पहले ही पैतृक गांव आया था। वारदात वाली रात पिता और बेटे ने साथ बैठकर शराब पी। बेटे के सोने के बाद आरोपी ने पत्नी और बेटी को बाहर से ताला लगाकर कमरे में बंद कर दिया और सोते हुए विनोद की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
सुबह खून से लथपथ लाश देख गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।