- Hindi News
- भारत
- मणिपुर मां भारती के मुकुट का रत्न है: पीएम मोदी
मणिपुर मां भारती के मुकुट का रत्न है: पीएम मोदी

इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर को “मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न” बताते हुए कहा कि राज्य की विकास यात्रा को और तेज़ गति से आगे बढ़ाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने याद दिलाया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मणिपुर को “भारत की आज़ादी का द्वार” कहा था। यह धरती वीरता और बलिदान की गवाही देती है और सरकार इन्हीं महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि नई परियोजनाएं लोगों के जीवन को सरल बनाएंगी, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगी और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने विशेष रूप से दो योजनाओं का उल्लेख किया
मणिपुर शहरी सड़क परियोजना (लागत 3,600 करोड़ रुपये से अधिक)
मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना (लागत 500 करोड़ रुपये से अधिक)
इनसे इंफाल की सड़कों का कायाकल्प होगा और डिजिटल व आर्थिक विकास को नई ऊर्जा मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर भारत की है। 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1% से भी कम थी, लेकिन आज यह राज्य कहीं अधिक तेज़ी से प्रगति कर रहा है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार संवेदनशीलता के साथ मणिपुर की समस्याओं का समाधान कर रही है। बाढ़ जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी कई परियोजनाओं पर कार्य जारी है।