Flood in Ballia : गंगा की कटान से चक्की नौरंगा में पांच और मकान ढहे, अब तक 100 से अधिक घर नदी में समाए

बलिया : गंगा की उतरती लहरों ने एक बार फिर बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव में तबाही मचाई। शनिवार तड़के नदी ने पांच मकान अपनी आगोश में ले लिए। इस तरह गांव में गंगा के कटान से अब तक 100 से अधिक घर नदी में समा चुके हैं।

गौरतलब है कि इस साल गंगा चौथी बार उफनी और बाढ़ व कटान ने चक्की नौरंगा को भारी क्षति पहुंचाई। अब तक न सिर्फ 100 से ज्यादा मकान, बल्कि कई एकड़ उपजाऊ खेत भी गंगा में बह चुके हैं।

यह भी पढ़े - कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

शनिवार सुबह शिवकुमार ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, शिवजी राम और उधारी राम के मकान नदी की लहरों में देखते ही देखते ढह गए। ग्रामीणों के अनुसार, कटान से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.