राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बलिया की अंजली तोमर का जलवा

Ballia News : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बलिया की अंजली तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। लखनऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय खुर्रमनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 75 जिलों से चयनित 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से अंजली तोमर (सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, हनुमानगंज) ने अपनी उत्कृष्ट भाषा शैली, कलात्मक अभिव्यक्ति, प्रस्तुति और सामग्री के आधार पर राज्य स्तर पर चयनित 52 श्रेष्ठ शिक्षकों में स्थान बनाया।

अंजली तोमर इससे पहले भी लगातार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। वर्ष 2021-22 में उन्होंने राज्य स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में सफलता पाई थी, वहीं 2022-23 में आईसीटी प्रतियोगिता की विजेता बनी थीं। इस प्रकार, लगातार तीसरी बार उन्होंने राज्य स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित की है।

यह भी पढ़े - UP Police Promotion : यूपी में 84 इंस्पेक्टर बने DSP, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

अंजली के इस चयन से बलिया बेसिक शिक्षा विभाग का गौरव बढ़ा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज सहित शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.