Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, तीन की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ताजपुर चौकी इलाके में गुरुवार दोपहर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भीषण था कि गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। हादसे में अभिमन्यु (निवासी सकबाई), रामकिशोर (नगला बीच) और राहुल (दतिया, उन्नाव) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: हम नंगी तलवारों से डरने वाले नहीं, बलिया में गरजे अखिलेश यादव, बोले लालचंद गौतम से हुई गलती, उन्हें समझाया जाएगा

यह हादसा तब हुआ जब गैस सिलेंडर से भरा ट्रक जा रहा था और छिबरामऊ की तरफ से डस्ट लेकर आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.