Etawah News: सैफई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

इटावा। सैफई थाना पुलिस की रविवार रात बाइक सवार शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

लूट का सामान बरामद, सर्राफ भी गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल और नकदी बरामद हुई। इसके अलावा, लूट का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने एक सर्राफा कारोबारी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी संजय वर्मा ने टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े - UP Cabinet Meeting: अडानी पावर से खरीदेगी 1500 मेगावाट बिजली, योगी सरकार ने दी मंजूरी

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सैफई थाना प्रभारी राकेश शर्मा, एसओजी प्रभारी समित चौधरी और सर्विलांस टीम प्रभारी नागेंद्र चौधरी रविवार देर रात सहसारपुरा पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तड़के करीब 3:15 बजे दो संदिग्ध बाइक सवार आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस वाहन के टायर में गोली लगी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी भाग निकला।

गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम डिंपल यादव (निवासी शाहजहांपुर, थाना जसवंतनगर) बताया। उसके पास से बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक, ओप्पो मोबाइल, तमंचा, कारतूस, दो सोने के कुंडल और 19,700 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि लूटे गए जेवर वह जसवंतनगर के कटरा पुख्ता मोहल्ले में रहने वाले सर्राफ सुमित कुमार वर्मा को बेचता था। पुलिस ने उसे भी मोहनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

तीन लूट की घटनाओं का खुलासा

डिंपल यादव ने पुलिस पूछताछ में तीन वारदातों में शामिल होने की बात कबूली

1. 8 जनवरी: सैफई हवाई पट्टी के पास महिला का पर्स चोरी।

2. 20 फरवरी: जसवंतनगर के नगला विधि गांव में महिला की सोने की चेन लूट।

3. 12 मार्च: सैफई क्षेत्र के गीजा गांव में महिला के हाथ से पर्स छीनना।

डिंपल के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम जिन पुलिसकर्मियों को दिया है, उनमें एसओजी प्रभारी समित चौधरी, सर्विलांस प्रभारी नागेंद्र चौधरी, सैफई थाना प्रभारी राकेश शर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर तेज सिंह, एसआई नूर मोहम्मद, विवेक कुमार, कांस्टेबल हरनाम सिंह, हिमांशु कुमार, पुष्पेंद्र यादव, अनुराग, संदीप चौधरी और ड्राइवर हिमांशु शामिल हैं। फरार बदमाश और उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.