- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- एटा
- यूपी में ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की निर्मम हत्या, एक माह पहले भागकर की थी शादी
यूपी में ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की निर्मम हत्या, एक माह पहले भागकर की थी शादी
एटा (उत्तर प्रदेश)। जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीटकर एक युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों ने एक महीने पहले प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में भागकर शादी की थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की सांसें चल रही थीं। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
दोहरी हत्या की खबर मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचीं और साक्ष्य संकलन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर बुलाई गई थी।
एक साथ दो हत्याओं से गांव में सन्नाटा पसरा है। पुलिस की कई टीमें हर पहलू से जांच में जुटी हैं। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साक्ष्यों और जांच के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
