देवरिया: कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

देवरिया: देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र में शनिवार को कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घात लगाए 3 युवकों ने कॉलेज के पीछे से छात्रा को अगवा कर लिया और अज्ञात स्थान पर एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. होश आने पर गंभीर हालत में किसी तरह घर पहुंची युवती ने परिजनों से आपबीती बताई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवती ने पुलिस को एक आरोपी का नाम बताया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

कॉलेज से घर लौट रही थी छात्रा

दरअसल, बरहज थाना क्षेत्र के एक महाविद्यालय में मदनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती पढ़ाती है. वह शनिवार को कॉलेज से घर लौट रही थी. इसी दौरान घात लगाए 3 युवकों ने कॉलेज के पीछे से उसे अगवा कर लिया. इसके बाद सुनसान जगह एक मकान के कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए. पीड़िता किसी तरह शाम तक घर पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ गई. उसने आपबीती परिजनों से बताई. परिजनों ने उसे देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़े - Kanpur News: युवक की संदिग्ध मौत, पड़ोसी महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

युवती ने एक आरोपी का नाम बताया है- एसपी संकल्प शर्मा

सामूहिक दुष्कर्म के मामले की सूचना मिलने पर एसपी संकल्प शर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर उन्होंने छात्रा से आरोपियों के बारे में पूछताछ की. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि युवती ने एक आरोपी का नाम बताया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. चिकित्सकों के अनुसार पीड़िता की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.

बरहज में महिला के 3 टुकड़े में काटकर फेंकी लाश, सिर गायब

देवरिया में बरहज के मुंडेरा गांव के पास एक महिला की हत्या कर उसकी शव को 3 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया. हत्यारों ने महिला के दोनों पैर काटकर काले रंग की ट्रॉली बैग में भरे और धड़ को गद्दे में लपेटकर रस्सी से बांधा. उसका सिर अभी भी गायब है. एक और ट्रॉली बैग में महिला का कुछ सामान रखा मिला है. हत्या के बाद लाश के टुकड़ों को रात को किसी गाड़ी से लादकर लाया गया और अंधेरे में फेंका गया.

टुकड़ों में लाश मिलने की सूचना पर आनन-फानन में 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. फिलहाल, महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस उसके सिर की तलाश कर रही है.

लोगों ने सुबह सूटकेस और गद्दा पड़ा देखा

महिला की लाश हरनहीं-सोनाड़ी मार्ग पर मुंडेरा गांव के सामने जोगिया मोड़ पर पड़ी मिली. सुबह जब लोग खेतों की तरफ निकले, तो गद्दे और ट्रॉली बैग पड़े देखे. इसके बाद पास गए, तो बदबू आ रही थी. जब लोगों ने ट्रॉली बैग खोला तो अंदर महिला के पैर देखकर बैग छोड़कर भागे. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर मदनपुर और भलुअनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

शव पर सिर्फ एक कपड़ा था, सिर गायब है- सीओ

पुलिस ने गद्दे की रस्सी खोली, तो उसमें महिला का धड़ लिपटा देखा. इसके बाद दूसरा ट्रॉली बैग खोलक देखा तो उसमें महिला के कुछ कपड़े और कुछ और सामान पड़ा था. इसके बाद सीओ मौके पर पहुंचे. सीओ ने बताया कि महिला को बुरी तरह काटकर मारा गया है, उसकी बॉडी के 3 टुकड़े किए गए हैं. उन्होंने बताया कि शरीर पर सिर्फ एक कपड़ा था. हाथों में चूड़ियां थीं. जिसे देखकर लग रहा है कि महिला की शादी जल्दी ही हुई होगी. डेडबॉडी एक दिन पुरानी लग रही है. उम्र 22 से 25 के बीच है. ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां लाया गया है.

शिनाख्त के प्रयास जारी-ASP

ASP राजेश सोनकर ने बताया कि मुंडेरा गांव के पास एक महिला का शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल, आस-पास के गांवों में पूछताछ की जा रही है. थानों को सूचना दी गई है. कहीं कोई मिसिंग हो तो सूचना दें. इसके अलावा जिस रास्ते पर लाश मिली है, उसके आस-पास के CCTV कैमरे भी तलाश किए जा रहे हैं.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा
बैरिया, बलिया: गोरखपुर जाते समय सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई पत्नी की तलाश में सरोज कुमार श्रीवास्तव (निवासी...
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: भाई से फोन पर मदद मांगती रही महिला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद नहीं मिली तत्परता
Meerut Murder Case: पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ होली खेल रही थी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो
Muradabad News: महिला रेल अधिकारी ने पति पर दूसरी शादी और देवर पर बुरी नीयत रखने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Jaunpur News: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक फंसा, दो घंटे तक भीषण जाम

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.