UP: रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक रंगे हाथ गिरफ्तार

शाहजहांपुर। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल की टीम ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कलान सतीश कुमार मिश्रा, उन्हीं के कार्यालय के सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी राजकीय इंटर कॉलेज कस्बा कलान के सामने सड़क पर स्थित एक मिठाई की दुकान के पास समय 14.13 बजे की गई। 

यह भी पढ़े - जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

मामले में शिकायतकर्ता डब्लू कुमार, निवासी मोहल्ला पठान पाड़ा थाना राया जिला मथुरा ने की थी वह वर्तमान में प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवहड़ा विकास खंड कलान जिला शाहजहांपुर हैं। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि ड्यूटी से अनुपस्थिति अवधि के निस्तारण के एवज में उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की गई थी। 

शिकायत का संज्ञान लेते हुए संगठन की टीम ने नियमानुसार तत्काल प्रभावी कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को रिश्वत की रकम लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रैप टीम द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए थाना कटरा जिला शाहजहांपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बलिया। पूरे प्रदेश की तरह बलिया भी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पिछले एक सप्ताह से...
बेवफा पत्नी की हैवानियत: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया
UP: रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक रंगे हाथ गिरफ्तार
जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, रंजिश में अज्ञात बदमाशों की फायरिंग; हालत गंभीर
गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी, कश्मीर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़; पर्यटन को मिली नई रफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.