Chitrakoot: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत; ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, मां बोली- बेटी कहती थी, मुझे छत पर लिटाते हैं, मच्छर काटते हैं...

चित्रकूट। पहाड़ी थानांतर्गत ओबरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मां ने ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली अंतर्गत बल्दाऊगंज निवासी शकुंतला पत्नी अशोक तिवारी ने बताया कि उसने अपनी बेटी 23 वर्षीया पूजा तिवारी की शादी पहाड़ी थानांतर्गत ओबरी गांव में सन् 2020 में की थी। बुधवार को उसके ससुराल से ससुरालीजन पूजा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसको भी फोन से सूचना मिली तो वह भी पहुंच गई। बताया कि वहां उसे अपनी बेटी मृत अवस्था में मिली। ससुरालीजन उसे देखने तक नहीं दे रहे थे। 

यह भी पढ़े - Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप

उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पति और अन्य ससुरालीजनों ने दहेज के लिए जहर देकर मार डाला है। ये लोग उसे प्रताड़ित करते थे। पति उससे गालीगलौज करता था और तलाक देने को कहता था। बताया कि उसकी बेटी को ससुरालीजन ले तक नहीं जाते थे। गर्भवती होने के बाद भी उसकी बेटी मायके में रही थी। जब डिलीवरी का समय हुआ तो ससुरालवाले ले गए और फिर लगभग पंद्रह दिन का नाती होने पर फिर मायके छोड़ गए। 

उसने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले ही चचिया ससुर अपनी जिम्मेदारी पर पूजा को ससुराल ले गए थे और फिर मिलकर सबने उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि उसके पति और बेटा पुणे में नौकरी करते हैं। उनके आने के बाद ही वह शव का पोस्टमार्टम कराने देगी और ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराएगी। 

मुझे मेरा नाती दिला दो

मूल रूप से सरधुआ थानांतर्गत नहरा गांव निवासी अशोक बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए कर्वी में रहने लगे। वह पुणे में अपने बेटे के साथ नौकरी करते हैं तो पत्नी शकुंतला यहां बच्चों के साथ रहती हैं। शकुंतला ने बिलखते हुए बताया कि उसका दामाद नोएडा में रहता है। जब भी वह आता था दहेज की मांग को लेकर पूजा को मारता पीटता था। 

डिलीवरी होने के बाद भी उसने मारपीट बंद नहीं की। उसने रोते हुए कहा, मुझे मेरा नाती कान्हा (2) दिला दो, मेरी बेटी चली गई, मुझे न्याय दिला दो। उसने जब अपनी बेटी की प्रताड़ना की बातें बताईं कि वह कहती थी मुझे छत पर लिटाते हैं, मच्छर काटते हैं, मारते-पीटते हैं, तो सुनकर आसपास खड़े लोगों की भी आंखें भर आईं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.