Bijnor News: शादी से लौटते वक्त नहर में नहाने उतरे दो युवक डूबे, दो परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं

बिजनौर। कस्बा झालू में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया, जब शादी समारोह से लौट रहे दो युवक नहर में नहाते समय तेज बहाव में डूब गए। यह हादसा रेलवे फाटक के पास स्थित नहर में हुआ, जहां गर्मी से राहत पाने के लिए युवक पानी में उतरे थे। दोनों की तलाश में गोताखोर और पुलिस टीम जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

धामपुर के मोहल्ला नई सराय निवासी जीशान (20) पुत्र रईस और आदिल (28) पुत्र जमीर अपने साथियों सलमान, दानिश और आरिफ के साथ बिजनौर के गांव कम्बोर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लौटते समय, झालू के रेलवे फाटक के पास गर्मी से परेशान होकर जीशान और आदिल नहर में नहाने के लिए उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहर में पानी का बहाव बहुत तेज था और दोनों गहराई में चले गए। काफी देर तक बाहर न आने पर उनके साथियों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, ओबरा तापीय परियोजना में भीषण आग, दो यूनिट बंद, कई जिलों में बिजली गुल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। कोतवाली देहात पुलिस ने नहर का पानी बंद कराने की कार्रवाई शुरू की है ताकि बहाव कम होने पर तलाशी अभियान और तेज किया जा सके।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। आदिल अपने पीछे छह माह की बेटी और पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। उसका परिवार तीन भाइयों और तीन बहनों से भरा-पूरा है। वहीं, जीशान की हाल ही में सगाई हुई थी और बकरीद के आसपास उसकी शादी तय थी। वह पांच बहनों में इकलौता भाई था और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.