GNM छात्रा की निजी तस्वीरें वायरल, मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता, पुलिस जांच जारी

बरेली। शहर के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली जीएनएम की छात्रा के एक युवक ने अश्लील फोटो एडिट करके वायरल कर दिए। जिससे छात्रा तनाव में आ गई। जब फोटो उसकी होने वाली ससुराल में पहुंचे तो उसका रिश्ता टूट गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर एडीजी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि वह मौजूदा समय में बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रह रहा है। उसकी बेटी शहर के एक मेडिकल कॉलेज से जीएनएम का कोर्स कर रही है। आरोप है कि रामपुर के थाना सैफनी के सराय निवासी अवधेश कुमार ने किसी तरह से उसकी बेटी के फोटो खींच लिए। उसके बाद फोटो की एडिटिंग करके वायरल कर रहा है। वह उनकी बेटी को अश्लील मेसेज भेजकर परेशान कर रहा है। 

यह भी पढ़े - Jaunpur Murder : दोस्त ने ही की युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने बेटी की होने वाली ससुराल में भी अश्लील फोटो भेज दिए, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। उसने उनके कई रिश्तेदारों को भी अश्लील फोटो भेज दिए हैं। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद एडीजी से मामले की शिकायत की है। एडीजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने अवधेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.