- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली: देवर की गंदी नीयत, शादी के एक माह बाद भाभी से दुष्कर्म; तीन पर मुकदमा दर्ज
बरेली: देवर की गंदी नीयत, शादी के एक माह बाद भाभी से दुष्कर्म; तीन पर मुकदमा दर्ज
बरेली। शादी को अभी एक महीना भी नहीं बीता था कि एक महिला को अपने ही ससुराल में दरिंदगी का शिकार होना पड़ा। आरोप है कि देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया, जबकि शिकायत करने पर पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, पति के लौटने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन न्याय दिलाने के बजाय पति और ससुराल वालों का रवैया और भी अमानवीय हो गया। आरोप है कि पति ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह आत्महत्या कर लेगा। पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़िता की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने पति, देवर और सास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
