- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर की बदनाम, फोटो और नंबर किए वायरल
Bareilly News: छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर की बदनाम, फोटो और नंबर किए वायरल

Bareilly News: बरेली में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा को बदनाम करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका फोटो और मोबाइल नंबर वायरल कर दिया। पहले शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर छात्रा ने एडीजी से गुहार लगाई, जिसके बाद बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
छात्रा के मुताबिक, जब उसने विरोध किया तो नीरज ने बदनाम करने की नीयत से इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई और उस पर उसकी फोटो और मोबाइल नंबर अपलोड कर दिए। इसके चलते छात्रा को अनजान नंबरों से फोन और परेशान करने वाले मैसेज आने लगे।
छात्रा का आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत पहले भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। थक-हार कर उसने एडीजी रमित शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अब साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गई है।