- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: ज़मीनी विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग, दो लोग घायल, हिस्ट्रीशीटर फरार
Prayagraj News: ज़मीनी विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग, दो लोग घायल, हिस्ट्रीशीटर फरार

Prayagraj News: प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर ज़मीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई पंचायत के दौरान माहौल अचानक हिंसक हो गया। मामा-भांजा तालाब के पास चल रही इस पंचायत में करछना तहसील की राजस्व टीम भी मौजूद थी। तभी एक पक्ष के हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दो लोग गोली लगने से घायल हो गए।
फायरिंग की सूचना पर यमुनानगर के डीसीपी विवेक यादव, एसीपी वरुण कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और हिस्ट्रीशीटर की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।
डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जबकि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है। फायरिंग पिस्टल से की गई थी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं।
इस बीच, नैनी थाने पर कवरेज के दौरान एक मीडिया कर्मी को पुलिस ने कवरेज से रोकते हुए लाठी लेकर दौड़ा लिया, जिससे पत्रकारों में नाराज़गी का माहौल बन गया है।