- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: सरसों बेचने पर पत्नी ने बेटों संग मिलकर की पति की हत्या, पेड़ से बांधकर पीटा था
Prayagraj News: सरसों बेचने पर पत्नी ने बेटों संग मिलकर की पति की हत्या, पेड़ से बांधकर पीटा था

Prayagraj News: प्रयागराज के माण्डा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वजह महज इतनी थी कि पति ने बिना बताए घर की एक बोरी सरसों बेच दी थी।
पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद घबराई सोना देवी ने घटना को छिपाने की कोशिश की और शव को दूसरे गांव ले जाकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया।
हालांकि, मामला पुलिस तक पहुंचा तो माण्डा थाने की टीम ने तफ्तीश शुरू की और जल्द ही सोना देवी और उसके दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के अनुसार, मृतक दिनेश मौर्या शराब का आदी था और घर की हालत खराब थी। इसी के चलते परिवार में अक्सर विवाद होते रहते थे। अब पुलिस ने मां-बेटों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।