- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- IND vs SA 3rd T20I : भारतीय गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीका 117 पर ऑलआउट
IND vs SA 3rd T20I : भारतीय गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीका 117 पर ऑलआउट
धर्मशाला। तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को महज 117 रन पर समेट दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ।
कप्तान एडन मारक्रम ने एक छोर संभालते हुए संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए। उनके अलावा डॉनोवन फरेरा ने 20 रन और अनरिख नोर्किया ने 12 रनों का योगदान दिया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके। शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली। कुलदीप यादव ने पारी के अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर ऑटनील बार्टमैन को आउट किया और दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत 117 रन पर कर दिया।
गौरतलब है कि पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी कोर्बिन बोश, एनरिक नोर्किया और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में जगह दी थी।
