- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: बारात से अचानक लौटे युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
बाराबंकी: बारात से अचानक लौटे युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। साले के बेटे की बारात में शामिल होने के बाद देर रात घर लौटे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना से परिवार और ससुराल दोनों जगह शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मंगलवार सुबह परिजन और उसका बेटा सूरज जब आवाज देने पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर सूरज छत से झांककर देखा तो निक्कू राम रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। निक्कू राम पंजाब में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
