- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: सऊदी में फंसे तीन युवकों ने लगाई वतन वापसी की गुहार, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार...
बाराबंकी: सऊदी में फंसे तीन युवकों ने लगाई वतन वापसी की गुहार, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
कोठी, बाराबंकी: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर कोठी कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा तीन युवकों से लाखों रुपये ठग लिए गए। कंपनी की जगह सप्लायर वीजा पर गए तीनों युवक सऊदी में फंसे हुए हैं और वतन वापसी की गुहार लगाई है। तीनों के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस से मामले की शिकायत की है।
नसीम ने कंपनी के वीजा पर नौकरी और 1300 रियाल वेतन का लालच देकर उनसे 1.34 लाख रुपये ले लिए, लेकिन नूर बख्श को वहां कोई नौकरी नहीं मिली। इसी प्रकार घोसियाना वार्ड निवासी मोहम्मद शकील ने बताया कि उन्होंने अपने भाई मोहम्मद कफील को विदेश भेजने के लिए नसीम को 1.29 लाख रुपये दिए थे।
कुरैशी वार्ड निवासी शमीम खां ने भी आरोप लगाया कि उनके पुत्र अरसलान खां को सऊदी अरब भेजने के लिए नसीम को 1.33 लाख रुपये दिए गए थे। आरोप है कि तीनों युवकों को कंपनी के वीजा पर भेजने की बजाय सप्लायर वीजा पर भेज दिया गया, जिसके चलते उन्हें वहां कोई काम नहीं मिला और वे बेरोजगार होकर फंस गए हैं।
पीड़ित युवक भुखमरी का सामना कर रहे और वतन वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं। परिजनों के अनुसार आरोपी नसीम अब बात करने से इंकार कर रहा है। इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है।
