योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: यूपी के हर मंडल में बनेगा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, सुविधा होगी और सुलभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में नये जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) खोले जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी दी। खन्ना ने बताया कि सरकार ने राज्य के सभी 18 मंडलों में नये जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने को मंजूरी दे दी है।

मौजूदा समय में प्रदेश के 38 जिलों में ऐसे केंद्र संचालित हैं, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण कई जगह संचालन प्रभावित हो रहा था। उन्होंने बताया कि अब सरकार पूरे ढांचे को नये सिरे से संसाधनों से लैस करते हुए इन्हें संचालित करने जा रही है ताकि दिव्यांगजनों को मिलने वाली सेवाओं में कोई बाधा न आए। नये डीडीआरसी खुलने से प्रदेश में दिव्यांगजनों को एक ही जगह पर सर्वे, पहचान, शिविर, सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग फिटमेंट और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। 

यह भी पढ़े - Ballia News : आत्महत्या प्रकरण में दोषी को 5 वर्ष की जेल, अर्थदंड भी

इसके साथ ही फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी जैसी नैदानिक सेवाएं भी इन केंद्रों पर दी जाएंगी। खन्ना ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांग प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनवाने में भी अब लोगों को परेशानी नहीं होगी। सरकार का मानना है कि इस फैसले से दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ समय पर और सुगमता से मिल सकेगा तथा उनके पुनर्वास की पूरी प्रक्रिया मजबूत होगी।  

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 13 लोग हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त वाराणसी: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 13 लोग हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के सिगरा क्षेत्र में स्पा सेंटर में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस...
Ballia: फेफना खेल महोत्सव में प्रतिभा का जलवा, 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी ने किया पहला स्थान हासिल, कबड्डी फाइनल आज
Ballia: 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, तकनीशियन, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री सहित कई पदों पर होंगे चयन, जानें योग्यता और वेतन
Ballia: हैंडपंप विवाद में चाकूबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक व्यक्ति गंभीर घायल
Sanchar Saathi App विवाद: जासूसी के इल्ज़ामों पर सिंधिया का पलटवार, बोले, “ऐप को जब मन हो, डिलीट कर दो…”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.