दमोह में 7 साल की मासूम से दरिंदगी, मुँहबोला चाचा दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

दमोह, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुँहबोले चाचा ने 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के अनुसार, हिंडोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक, जिसे बच्ची चाचा कहकर पुकारती थी, उसे अपने घर ले गया और कमरे में बंद कर उसके साथ दरिंदगी की।

यह भी पढ़े - झेलम में जलस्तर बढ़ने से POK में बाढ़ जैसे हालात, पाकिस्तान ने भारत पर लगाया पानी छोड़ने का आरोप

बच्ची की चीखें सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। बच्ची की हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.