- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur Viral News: चाऊमीन खाते वक्त मां ने बेटे और प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ा, सड़क पर जमकर की चप्...
Kanpur Viral News: चाऊमीन खाते वक्त मां ने बेटे और प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ा, सड़क पर जमकर की चप्पलों से पिटाई – Video Viral

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली और वायरल हो चुकी घटना सामने आई है। पनकी निवासी एक युवक रोहित अपनी प्रेमिका से मिलने रामगोपाल चौराहे पहुंचा था, जहां दोनों एक चाऊमीन की दुकान पर बैठकर चाऊमीन खा रहे थे। इसी बीच युवक की मां वहां से गुजरी और दोनों को साथ देखकर आगबबूला हो गई।
मां को झूठ बोलकर आया था लड़का
जानकारी के मुताबिक, रोहित ने अपनी मां से झूठ बोलकर प्रेमिका से मिलने का प्लान बनाया था। लड़की स्कूटी से रामगोपाल चौराहे पहुंची थी, जहां दोनों साथ बैठकर चाऊमीन खा रहे थे। अचानक रोहित की मां सुशीला वहीं से किसी काम से गुजरीं और बेटे को लड़की के साथ देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा।
भागने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने सबको थाने पहुंचाया
घटना के दौरान प्रेमिका स्कूटी से भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन महिला ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया। इसके बाद उसने बेटे को चप्पलों से मारा और फिर लड़की को भी जमकर पीटा। थोड़ी ही देर में रोहित के पिता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी बेटे को पीटा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले गई। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। सभी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां का गुस्सा और पिटाई साफ देखी जा सकती है। लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।